घुमंतु समुदायों की समस्या के समाधान के कदम उठा रही है सरकार : डॉ वीरेंद्र कुमार
घुमंतु समुदायों की समस्या के समाधान के कदम उठा रही है सरकार : डॉ वीरेंद्र कुमार

नई दिल्ली, 09 दिसंबर केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में घुमंतु समुदाय के लोगों की संख्या करीब 15 करोड़ है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है। लोकसभा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि सन 2015 में इन समुदायों की समस्याओं की समाधान के लिए एक आयोग बनाया गया और इस आयोग ने 2017 में रिपोर्ट पेश की जिसमें घुमंतू तथा ऐसी ही जातियों के लोगों की जनसंख्या 15 करोड़ से अधिक बताई गई।
उन्होंने कहा कि सरकार इन घुमंतू जातियों कर कल्याण के लिए काम कर रही है और उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उनका कहना था की इन जातियों के विकास के लिए बोर्ड बनाया गया है और इसके तहत उन्हें आवास भी दिए जा रहे हैं। इस समुदाय के बच्चों के शिक्षा के लिए अनुसूचित जाति के छात्रों की तरह सुविधा भी दी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें मदद दी जा रही है और सभी राज्यों से इस दिशा में जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया गया है। घुमंतू आबादी के 1200 समुदायों की गणना की गई है।
राज्य सरकारों से इन समुदाय के लोगों को चाहे वे अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति में आते हो या नहीं आते हों, उन्हें जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कई जगह से घुमंतू जाति के लोगों को जाति एवं जन्म प्रमाण पत्र मिलने में दिक्कत हो रही है। ऐसी जानकारी उन्हें मिली है और इसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



