नया स्पेशल एडिशन मोटोरोला एग्ज 70 पेश

नया स्पेशल एडिशन मोटोरोला एग्ज 70 पेश

नई दिल्ली, 09 दिसंबर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपनी स्मार्टफोन रेंज में एक नया स्पेशल एडिशन मोटोरोला एग्ज 70 पेश किया है। फोन का बैक पैनल विगन-लेदर से बनाया गया है और उस पर 14 असली स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़े गए हैं, जिससे यह दिखने में बेहद प्रीमियम और स्टाइलिश बन जाता है।
इस संस्करण को पैनटोन और स्वारोवस्की के सहयोग से तैयार किया गया है। पैनटोन के कलर ऑफ द ईयर 2026 – क्लाउड डांसर को भी इस मॉडल में शामिल किया गया है, जो इसे अनोखा लुक देता है। मोटोरोला एग्ज 70 स्पेशल एडिशन में हार्डवेयर वही है जो मूल संस्करण में था। फोन में 6.67 इंच का पीओलेड डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1220गुणा2712 पिक्सल है। यह 120 एचझेड रिफ्रेश रेट, एचडीआर प्लस सपोर्ट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 7आई का उपयोग किया गया है। फोन में स्नैपड्रेगन 7 जेन 4 प्रोसेसर, 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज है। यह एंड्रॉयड 16 आधारित हेलो यूआई पर चलता है और इसमें मोटो एआई फीचर्स शामिल हैं।
कैमरा सेटअप में ओआईएस के साथ 50 एमपी मुख्य कैमरा, 50एमपी अल्ट्रावाइड और 50एमपी फ्रंट कैमरा शामिल हैं। डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है। सुरक्षा के लिहाज से फोन को एमआईएल-एसटीडी-810एच ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन मिला है और यह आईपी68/आईपी69 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षित है। बैटरी क्षमता 4800एमएएच है, जो 68डब्ल्यू वायर्ड और 15डब्ल्यू वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। यूके में इसकी कीमत 700 पाउंड (लगभग 80,000 रुपये) और यूरोप में 799 यूरो (लगभग 81,000 रुपये) रखी गई है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button