सोना 1,30,150 रुपए और चांदी लगभग 1,82,700 रुपए -अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मजबूती का रुख..
सोना 1,30,150 रुपए और चांदी लगभग 1,82,700 रुपए -अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मजबूती का रुख..

नई दिल्ली, 09 दिसंबर । घरेलू बाजार में मंगलवार को सोना और चांदी के वायदा भाव में मजबूती देखने को मिली। कारोबारी सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई, जिससे निवेशकों के मनोबल में सुधार दिखाई दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रक्ट मंगलवार को 83 रुपये की बढ़त के साथ 1,30,045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,29,962 रुपये था। इस समय सोने के वायदा भाव 166 रुपये चढ़कर 1,30,128 रुपये पर पहुंच गए। दिन के दौरान इसने 1,30,158 रुपये का उच्चतम और 1,30,042 रुपये का निचला स्तर छुआ। इस साल सोने के वायदा ने 1,31,699 रुपये का उच्च स्तर दर्ज किया है। चांदी के वायदा भाव में भी मजबूत तेजी रही। एमसीएक्स पर मार्च कॉन्ट्रेक्ट 1,027 रुपये की बढ़त के साथ 1,82,769 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,81,742 रुपये था। कारोबार के दौरान चांदी 954 रुपये उछलकर 1,82,696 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। दिन का उच्च स्तर 1,81,900 रुपये और निचला स्तर 1,80,974 रुपये रहा। इस वर्ष चांदी ने 1,84,743 रुपये प्रति किलोग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का माहौल देखने को मिला। कॉमेक्स पर सोना 4,219.60 डॉलर प्रति औंस पर खुला और इस समय 4,224.40 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो 6.70 डॉलर की मजबूती दर्शाता है। वहीं चांदी 58.51 डॉलर प्रति औंस पर खुलकर 58.95 डॉलर तक पहुंच गई। इसने इस वर्ष 59.61 डॉलर का उच्च स्तर दर्ज किया है। तेजी के मौजूदा दौर को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव आने वाले दिनों में कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



