बेनिन के राष्ट्रपति टैलोन का आश्वासन, तख्तापलट की कोशिश के बाद हालात ‘पूरी तरह काबू में’

बेनिन के राष्ट्रपति टैलोन का आश्वासन, तख्तापलट की कोशिश के बाद हालात ‘पूरी तरह काबू में’

कोतोनौ, 09 दिसंबर बेनिन के राष्ट्रपति पैट्रिस टैलोन ने देश में सरकार पलटने की कोशिशों को नाकाम करने के बाद लोगों को भरोसा देते हुए कहा है कि हालात “पूरी तरह से काबू में” है।

सरकार के अनुसार, तख्तापलट की साजिश रचने वालों और सरकारी फौजों रिपब्लिकन गार्ड के बीच खनी झड़पों के बाद कोतोनौ में सूकून लौट आया है। इस काम में नाइजीरिया की फौज ने भी बेनिन की मदद की। दोनों पक्षों में हुयी गोलीबारी में कई लोग हताहत हुए। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए लोगों में राष्ट्रपति के सैन्य चीफ-ऑफ-स्टाफ जनरल बर्टिन बादा की पत्नी भी शामिल थीं, जबकि जनरल बादा खुद एक हमले में गंभीर से जख्मी हो गए थे।

राज्य टेलीविजन पर ‘मिलिट्री कमेटी फॉर रिफाउंडेशन’ नामक फौजियों के दस्ते ने रविवार को ऐलान करते हुए कहा था कि उन्होंने राष्ट्रपति टैलोन को हटा दिया है। आठ सैनिकों ने राष्ट्रपति को हटाने, सरकारी संस्थानों को निलंबित करने और प्रशासन को भंग करने का दावा करते हुए अपनी इजारेदारी पेश की। उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल पास्कल तिगरी को अपनी समिति का प्रमुख नियुक्त किया था। विद्रोहियों ने अपने कदम को सही ठहराने के लिए उत्तरी बेनिन में बिगड़ती सुरक्षा, मृत सैन्यकर्मियों की उपेक्षा, स्वास्थ्य देखभाल में कटौती, बढ़ते करों और सैनिकों के परिवारों के प्रति सरकार की कथित उदासीनता का हवाला दिया।

गौरतलब है कि इस मुल्क की राजधानी पोर्टो-नोवो है, जबकि कोतोनौ देश का सबसे बड़ा शहर और प्रशासनिक केंद्र है। साठ के दशक में फ्रांस से आजादी हासिल करने के बाद से बेनिन में यदा-कदा तख्तापलट हुए हैं, लेकिन पिछले बीस वर्षों से देश में निर्बाध लोकतांत्रिक शासन रहा है। बेनिन की आबादी लगभग एक करोड़ चालीस लाख है।

राष्ट्रपति टैलोन ने राष्ट्र को टेलीविजन पर संबोधित करते हुए नागरिकों को स्थिति नियंत्रण में होने का आश्वासन दिया और उनसे सामान्य गतिविधियाँ फिर से शुरू करने का आग्रह किया। अधिकारियों ने तख्तापलट के संबंध में चौदह व्यक्तियों की गिरफ्तारी की सूचना दी, हालांकि लेफ्टिनेंट कर्नल तिगरी का ठिकाना अभी भी अज्ञात है। श्री टैलोन ने पीड़ितों और अभी भी विद्रोहियों के पास बंदी बनाए गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

अफ्रीकी संघ ने तख्तापलट के प्रयास की निंदा करते हुए शासन में किसी भी सैन्य हस्तक्षेप को अपने सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन बताया। इकोनॉमिक कम्युनिटी ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स (इकोवास) ने बेनिन के लिए समर्थन का वादा किया है। इन्होंने एक क्षेत्रीय फौजी दस्ते की तैनाती पर हामी भरी जिसमें नाइजीरिया, सिएरा लियोन, आइवरी कोस्ट और घाना की सेनाएं होंगी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी तख्तापलट की आलोचना करते हुए कहा कि यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा पैदा करता है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button