टिकट कटने के बाद विधायक सुरेंद्र सिंह ने भाजपा से इस्तीफ़ा दिया

टिकट कटने के बाद विधायक सुरेंद्र सिंह ने भाजपा से इस्तीफ़ा दिया

बलिया (उप्र), 08 फरवरी। जिले के बैरिया क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपना टिकट कटने के बाद मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

सिंह ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, “भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से आज मैंने इस्तीफा दे दिया है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मेरे सेवा धर्म व संस्कार का सम्मान नहीं किया। मैं अब जनता के दम पर चुनाव लड़ूंगा और 11 फरवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगा।”

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर पकड़े

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुरेंद्र सिंह की जगह बैरिया क्षेत्र से 2017 में बलिया सदर से विधानसभा चुनाव जीते आनन्द स्वरूप शुक्ल को उम्मीदवार बनाया है।

सिंह ने बैरिया से भाजपा प्रत्याशी व संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला पर तंज कसते हुए कहा, “भाजपा ने बलिया सदर से खारिज व्यक्ति को बैरिया में भेजा है। बैरिया की जनता इन्हें स्वीकार नहीं करेगी।” उन्होंने कहा कि भाजपा बलिया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की सभी पांचों सीट पर चुनाव हारेगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महिला की हत्या में पति गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button