नई ब्रेजा को लॉन्च से पहले रियल वर्ल्ड कंडीशंस में परख रही कंपनी
नई ब्रेजा को लॉन्च से पहले रियल वर्ल्ड कंडीशंस में परख रही कंपनी

नई दिल्ली, 09 दिसंबर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का नया अपडेटेड मॉडल मनाली के पहाड़ी हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। कंपनी की टेस्टिंग से साफ हुआ कि इस बार नई ब्रेजा को लॉन्च से पहले रियल वर्ल्ड कंडीशंस में परखा जा रहा है। कैमरे में कैद मॉडल रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट बताया गया है, और लगातार टेस्टिंग से यह संकेत मिलता है कि ब्रेजा अब अंतिम स्टेज में है। डिजाइन के मोर्चे पर सबसे बड़ा बदलाव नए अलॉय व्हील्स में दिखाई दे रहा है। फ्रंट फेसिया में हल्का रिवीजन और हेडलाइट तथा ग्रिल में मामूली बदलाव एसयूवी को पहले से अधिक शार्प और मॉडर्न लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल और बॉडी प्रपोर्शन में बड़े बदलाव नहीं दिखे। इसके साथ ही, पहले आई स्पाई तस्वीरों में एक सीएनजी टेस्ट म्यूल भी नजर आया था, जिसमें रियर विंडशील्ड पर सीएनजी स्टिकर था। कंपनी नई ब्रेजा में अंडरफ्लोर सीएनजी टैंक देने पर विचार कर रही है, जिससे बूट स्पेस पर असर नहीं पड़ेगा। पीछे की तरफ केवल हल्का अपडेट दिखाई देता है। टेल लैंप्स में मामूली बदलाव के साथ शार्क-फिन एंटीना और रूफ स्पॉइलर पहले की तरह मौजूद हैं। इंटरियर में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं है। पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा। मौजूदा 1.5-लीटर के15सी पेट्रोल इंजन 102 बीएचपी और 137 एनएम टॉर्क देगा, जबकि सीएनजी मॉडल 87 बीएचपी और 121.5 एनएम आउटपुट देगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



