वनप्लस 15आर स्मार्टफोन और पैड गो 2 टैबलेट 17 दिसंबर को भारत में होंगे लॉन्च…
वनप्लस 15आर स्मार्टफोन और पैड गो 2 टैबलेट 17 दिसंबर को भारत में होंगे लॉन्च…

नई दिल्ली, 09 दिसंबर। वनप्लस भारत में 17 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 15आर लॉन्च करने जा रही है। यह फोन हाल ही में वैश्विक बाजार में उतारी गई वनप्लस 15 सीरीज का हिस्सा है। कंपनी ने इसके कई प्रमुख फीचर्स का आधिकारिक खुलासा कर दिया है, हालांकि कीमत का ऐलान अभी बाकी है। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट से लैस किया गया है, जो दुनिया का दूसरा सबसे शक्तिशाली मोबाइल प्रोसेसर है। इसमें 16 जीबी तक रैम का विकल्प मिलेगा।
वनप्लस 15आर में 7,800 एमएएच की विशाल बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन की बैटरी लाइफ सुनिश्चित करेगी। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.5के रेजोल्यूशन वाला एएमओएलईडी पैनल होगा, जो 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ बेहतर गेमिंग अनुभव देगा। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1,800 निट्स तक है। कंपनी ने इसमें प्लस की फीचर का सपोर्ट भी जोड़ा है। मजबूती के लिहाज से यह आईपी66, आईपी68, आईपी69 और आईपी69के रेटिंग के साथ आता है, जो इसे अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है। यह ऑक्सीजनओएस 16 पर चलेगा।
इसके साथ ही वनप्लस 17 दिसंबर को वनप्लस पैड गो 2 टैबलेट भी लॉन्च करेगी। यह टैबलेट 5जी कनेक्टिविटी और प्रोडक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा। इसमें 12.1 इंच का 2.8के डिस्प्ले पैनल है, जो 900 निट्स ब्राइटनेस और 98 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गैमट सपोर्ट करता है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट पर चलने वाला यह टैबलेट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें वनप्लस पैड गो 2 स्टाइलो पेन का सपोर्ट मिलेगा, जो 4096 प्रेशर सेंसिटिविटी लेवल के साथ नोट्स लेने और क्रिएटिव वर्क के लिए उपयोगी होगा। बैटरी 8,800 एमएएच की है, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह शैडो ब्लैक और लैवेंडर ड्रिफ्ट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। बेंगलुरु में होने वाले लाइव इवेंट में दोनों डिवाइसेज के पूर्ण स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों का खुलासा होगा। वनप्लस 15आर की अनुमानित कीमत 45,000 रुपये के आसपास बताई जा रही है, जबकि पैड गो 2 करीब 20,000 रुपये से शुरू हो सकता है। ये डिवाइसेज अमेजन पर उपलब्ध होंगे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



