2027 एकदिवसीय विश्व कप के लिए विराट का टीम में होना जरुरी : कैफ

2027 एकदिवसीय विश्व कप के लिए विराट का टीम में होना जरुरी : कैफ

नई दिल्ली, 09 दिसंबर । पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विराट कोहली की जमकर की है। कैफ ने कहा कि अगर भारत को 2027 एकदिवसीय विश्व कप जीतना है, तो विराट की जरुरत रहेगी। कैफ ने कहा कि कोहली ने जिस प्रकार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लगातार दो शतक जमाए और तीसरे मैच में भी अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम की जीत की नींव रखी उससे साफ है कि वह जबरदस्त लय में हैं। इसलिए उन्हें विश्वकप के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिये। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उनकी फिटनेस काफी अच्छी है। वह 2027 विश्व कप से आगे भी खेल सकते हैं। उनके बिना विश्वकप जीतना संभव नहीं है। विराट ने 3 मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक बनाया है। वहीं कैफ ने रोहित शर्मा के प्रदर्शन को भी सराहा और कहा कि रोहित इस सीरीज में लंबी पारियां खेलने के अंदाज में उतरे। उन्होंने कहा“रोहित अब अपनी विकेट को ज्यादा महत्व दे रहे हैं और बड़ी पारी खेलने की सोच रहे हैं।” साथ ही कहा कि अब इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला बनाये रखना होगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button