नवंबर 2025 में बिक्री 288 यूनिट तक पहुंची विनफास्ट इलेक्ट्रिक कार की..

नवंबर 2025 में बिक्री 288 यूनिट तक पहुंची विनफास्ट इलेक्ट्रिक कार की..

नई दिल्ली, 09 दिसंबर । विनफास्ट ने लॉन्च के मात्र दो महीने में ही भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मार्केट में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अक्टूबर 2025 में 131 यूनिट बेची थीं, जबकि नवंबर 2025 में बिक्री बढ़कर 288 यूनिट तक पहुंच गई, जिससे 120 प्रतिशत मासिक ग्रोथ दर्ज हुई। इस दौरान, अन्य प्रीमियम ईवी ब्रांड जैसे बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज, टेस्ला, वोल्वो, पोर्शे, ऑडी और जेएलआर ने या तो गिरावट या मामूली वृद्धि दर्ज की। उदाहरण के लिए, मर्सडीज की बिक्री अक्टूबर में 90 यूनिट से घटकर नवंबर में 69 यूनिट रही। टेस्ला ने अक्टूबर में 40 यूनिट बेची थीं, जबकि नवंबर में यह बढ़कर 48 यूनिट हुई। वोल्वो ने 20 से बढ़कर 28 यूनिट, पोर्शे ने 13 से घटकर 4 यूनिट, और ऑडी ने 1 यूनिट से घटकर 0 यूनिट बिक्री दर्ज की। रोल्स-रोयसे की बिक्री अक्टूबर में 0 से नवंबर में 1 यूनिट पर पहुंची। विशेषज्ञों का कहना है कि विनफास्ट की तेज़ वृद्धि का कारण इसकी प्रतिस्पर्धात्मक कीमत, आधुनिक फीचर्स और बेहतर चार्जिंग स्पीड है। कंपनी ने कम समय में ही भारतीय उपभोक्ताओं का भरोसा हासिल कर लिया है। विनफास्ट की यह सफलता दिखाती है कि नया ब्रांड भी तेजी से मार्केट में पैठ बना सकता है, जबकि प्रीमियम ब्रांडों के लिए बिक्री में स्थिरता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button