ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर पकड़े
ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर पकड़े
नोएडा, 07 फरवरी। थाना सेक्टर-39 पुलिस तथा साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस तथा साइबर सेल पुलिस ने एक सूचना के आधार पर प्रशांत त्यागी पुत्र सुबोध त्यागी निवासी जनपद गाजियाबाद तथा शनि पुत्र छोटे सिंह ने निवासी जनपद बिजनौर को आज गिरफ्तार किया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
महिला ने चुराया नवजात, पुलिस ने पड़ताल शुरू की
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद किया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने एक महिला के खाते से ऑनलाइन 10 लाख रुपया ट्रांसफर कर लिया था। इस मामले की जांच साइबर सेल की टीम कर रही थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दोनों अपराधियों के नाम प्रकाश में आए, तथा पुलिस ने आज इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गुरमीत राम रहीम की फरलो पर एसजीपीसी को आपत्ति