पवन कल्याण ने नए वर्ष पर दिया प्रशंसकों को बड़ा तोहफा, नई फिल्म की घोषणा से 2026 की शुरुआत
पवन कल्याण ने नए वर्ष पर दिया प्रशंसकों को बड़ा तोहफा, नई फिल्म की घोषणा से 2026 की शुरुआत

मुंबई, 02 जनवरी आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोकप्रिय अभिनेता पवन कल्याण ने वर्ष 2026 की शुरुआत एक नई फिल्म की घोषणा के साथ कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है। लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाए रखने की अटकलों के बीच पवन कल्याण का यह फैसला मनोरंजन जगत में चर्चा का विषय बन गया है।
पिछले कुछ वर्षों में राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण यह माना जा रहा था कि पवन कल्याण अब अभिनय से लगभग संन्यास ले चुके हैं। वर्ष 2025 में उन्होंने केवल उन्हीं फिल्मों की शूटिंग पूरी की थी, जिन्हें आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा न होने से उनके प्रशंसक निराश थे। ऐसे में नए वर्ष के पहले ही दिन नई फिल्म की खबर ने उत्साह बढ़ा दिया है।
इस नई फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी करेंगे, जबकि कहानी और पटकथा का जिम्मा लेखक वक्कंथम वामसी संभालेंगे। फिल्म का निर्माण राम तल्लूरी द्वारा किया जाएगा। निर्माता ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए इसे अपने जीवन का सपना बताया और पवन कल्याण के प्रति आभार व्यक्त किया।
निर्माता के अनुसार यह फिल्म उनके बैनर की पहली प्रस्तुति होगी और इसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ बनाया जाएगा। वहीं, लेखक वक्कंथम वामसी ने भी इस परियोजना से जुड़ने पर खुशी जताते हुए इसे अपने करियर का खास अवसर बताया।
उल्लेखनीय है कि पवन कल्याण और सुरेंद्र रेड्डी पहले भी एक साथ काम करने की योजना बना चुके थे, लेकिन वह परियोजना किसी कारणवश शुरू नहीं हो पाई थी। अब एक बार फिर दोनों का साथ आना प्रशंसकों के लिए खास माना जा रहा है।
पवन कल्याण का फिल्मी और राजनीतिक सफर भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। वर्ष 2008 से उन्होंने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू की थी और बाद में अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन किया। कई चुनावी चुनौतियों के बाद वर्ष 2024 में उन्हें बड़ी राजनीतिक सफलता मिली, जिसके बाद उन्होंने अपने अधूरे फिल्मी प्रोजेक्ट्स पूरे किए।
उनकी हालिया फिल्मों में कुछ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, जबकि कुछ ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की। इसी पृष्ठभूमि में नई फिल्म की घोषणा को पवन कल्याण के अभिनय करियर के एक नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।
नई फिल्म की कहानी और अन्य कलाकारों को लेकर फिलहाल विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पवन कल्याण की वापसी की खबर से उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मनोरंजन जगत की नजरें अब इस बहुप्रतीक्षित परियोजना पर टिकी हुई हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

