अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप: ‘सेक्शन 375’ के लेखक मनीष गुप्ता ने शूटिंग रुकवाने और फिल्म से हटवाने का दावा किया
अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप: ‘सेक्शन 375’ के लेखक मनीष गुप्ता ने शूटिंग रुकवाने और फिल्म से हटवाने का दावा किया

मुंबई, 02 जनवरी। फिल्म सेक्शन 375 के लेखक एवं निर्देशक मनीष गुप्ता ने अभिनेता अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मनीष गुप्ता का कहना है कि अक्षय खन्ना के व्यवहार के कारण न केवल फिल्म की शूटिंग छह महीने तक रुकी रही, बल्कि अंततः उन्हें स्वयं फिल्म से बाहर कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता फिल्म पर पूरा नियंत्रण चाहते थे और अपनी शर्तों के अनुसार काम करवाने का दबाव बना रहे थे।
एक साक्षात्कार में मनीष गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2017 में अक्षय खन्ना ने सेक्शन 375 फिल्म के लिए सहमति दी थी। उस समय फिल्म के निर्माता कुमार मंगत थे और स्वयं मनीष गुप्ता इसके लेखक एवं निर्देशक थे। अक्षय खन्ना की पारिश्रमिक राशि दो करोड़ रुपये तय हुई थी, जिसके तहत उन्होंने इक्कीस लाख रुपये अग्रिम भी प्राप्त किए और विधिवत समझौते पर हस्ताक्षर किए।
मनीष गुप्ता के अनुसार, इसके बावजूद अक्षय खन्ना ने अचानक फिल्म को दी गई तारीखें दूसरी फिल्म के लिए दे दीं और उसकी शूटिंग के लिए लंदन चले गए। इससे पूरी यूनिट को लगभग छह महीने तक काम ठप रहने की स्थिति में इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस अवधि में पूरा दल मानसिक और आर्थिक तनाव से गुजरा।
निर्देशक ने आगे आरोप लगाया कि दूसरी फिल्म पूरी करने के बाद अक्षय खन्ना ने तय पारिश्रमिक के बजाय तीन करोड़ पच्चीस लाख रुपये की मांग शुरू कर दी, जो समझौते का खुला उल्लंघन था। मनीष गुप्ता का कहना है कि अभिनेता यहीं नहीं रुके, बल्कि फिल्म की रचनात्मक प्रक्रिया में भी हस्तक्षेप करने लगे और चाहते थे कि फिल्म पूरी तरह उनकी शर्तों पर बने।
मनीष गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस दबाव का विरोध किया, क्योंकि वे ऐसे निर्देशक नहीं हैं जो किसी कलाकार की मनमानी के आगे झुक जाएं। उनके अनुसार, इसी के बाद अक्षय खन्ना ने निर्माता कुमार मंगत पर दबाव बनाना शुरू किया कि उन्हें निर्देशक पद से हटा दिया जाए और फिल्म का पूरा नियंत्रण अभिनेता को सौंप दिया जाए।
निर्देशक का दावा है कि अंततः उन्हें फिल्म से हटा दिया गया और उनकी पूरी लिखी हुई पटकथा तथा वह हार्ड ड्राइव भी जब्त कर ली गई, जिसमें फिल्म की पूर्व-निर्माण से जुड़ी तीन वर्षों की मेहनत सुरक्षित थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी और निर्माता को दो कानूनी नोटिस भी भेजे। बाद में यह विवाद न्यायालय के बाहर आपसी समझौते से सुलझाया गया।
मनीष गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि अक्षय खन्ना के व्यवहार का खामियाजा अब निर्माता कुमार मंगत को अन्य फिल्मों में भी भुगतना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना की भूमिका को दर्शकों और समीक्षकों से सराहना मिल रही है। यह फिल्म व्यावसायिक रूप से भी सफल बताई जा रही है और इसका अगला भाग वर्ष के अंत में आने की संभावना है।
इस पूरे विवाद पर अभिनेता अक्षय खन्ना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

