तेजा सज्जा ने ‘जय हनुमान’ छोड़ने की खबरों को बताया झूठा

तेजा सज्जा ने ‘जय हनुमान’ छोड़ने की खबरों को बताया झूठा

मुंबई, 02 जनवरी । अभिनेता तेजा सज्जा ने उन खबरों को सिरे से खारिज किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उन्होंने ऋषभ शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘जय हनुमान’ छोड़ दी है। तेजा ने स्पष्ट किया है कि इस प्रोजेक्ट से उनके अलग होने की खबरें पूरी तरह “झूठी” हैं।

हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि प्रशांत वर्मा की 2024 की सुपरहिट फिल्म ‘हनुमान’ से पहचान बनाने वाले तेजा सज्जा इसके सीक्वल ‘जय हनुमान’ का हिस्सा नहीं रहे। इन अटकलों में यह भी कहा गया कि उन्होंने कम स्क्रीन टाइम और रचनात्मक मतभेदों के चलते प्रोजेक्ट से दूरी बना ली है और प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) से खुद को अलग कर लिया है।

हालांकि, एक दैनिक अखबार से बातचीत में तेजा सज्जा ने इन सभी दावों का खंडन करते हुए कहा कि ‘जय हनुमान’ से उनके बाहर होने की खबरें पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह पीवीसीयू से अलग नहीं हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ‘जय हनुमान’, फिल्म ‘हनुमान’ का सीक्वल है, जिसमें ऋषभ शेट्टी भगवान हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अप्रैल 2024 में दिए गए एक साक्षात्कार में तेजा सज्जा ने कहा था कि यह फिल्म पूरी तरह भगवान हनुमान के चरित्र पर आधारित होगी, लेकिन वह भी इसका हिस्सा होंगे। दिसंबर 2024 में उन्होंने दोहराया था कि वह फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘हनुमान’ के अंत में भगवान हनुमान के हिमालय से प्रकट होने वाले दृश्य ने सीक्वल की भूमिका तैयार की थी। अक्टूबर 2024 में ऋषभ शेट्टी को ‘जय हनुमान’ में मुख्य भूमिका के लिए आधिकारिक रूप से घोषित किया गया था। फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। यह फिल्म पीवीसीयू का हिस्सा है, जिसमें महाकाली और अधीरा जैसी आगामी परियोजनाएं भी शामिल हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button