करीना कपूर खान ने 2025 को बताया परिवार के लिए कठिन वर्ष, भावुक पोस्ट में कहा—हम बहुत रोए, पर डटे रहे
करीना कपूर खान ने 2025 को बताया परिवार के लिए कठिन वर्ष, भावुक पोस्ट में कहा—हम बहुत रोए, पर डटे रहे

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने वर्ष 2025 को अपने और अपने परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक रूप से कठिन बताया है। नववर्ष के अवसर पर सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट में उन्होंने पति सैफ अली खान के साथ तस्वीर साझा करते हुए बीते वर्ष की पीड़ा, संघर्ष और उससे मिले सबक को शब्दों में पिरोया।
करीना ने लिखा कि जब वे वर्ष के अंतिम दिन यह सोचती हैं कि परिवार ने कितनी दूर तक का सफर तय किया है, तो भावनाएं उमड़ पड़ती हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 2025 उनके, उनके बच्चों और पूरे परिवार के लिए एक मुश्किल साल रहा। अभिनेत्री के अनुसार इस दौरान उनके परिवार ने दर्द, डर और अनिश्चितता का सामना किया, लेकिन इसके बावजूद वे सिर ऊंचा रखकर आगे बढ़ते रहे।
अपने संदेश में करीना कपूर खान ने लिखा कि इस वर्ष उनके परिवार ने बहुत आंसू बहाए, प्रार्थनाएं कीं और एक-दूसरे का सहारा बनकर खड़े रहे। उन्होंने कहा कि 2025 ने उन्हें सिखाया कि इंसान स्वभाव से निडर होता है, प्रेम हर कठिनाई पर विजय प्राप्त करता है और बच्चे जितना हम सोचते हैं, उससे कहीं अधिक साहसी होते हैं।
करीना ने अपने प्रशंसकों, मित्रों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने वालों के समर्थन ने उन्हें मजबूती दी। उन्होंने ईश्वर के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि अब उनका परिवार नए वर्ष में सकारात्मकता और कृतज्ञता के भाव के साथ प्रवेश कर रहा है।
उन्होंने यह भी लिखा कि वर्ष 2026 के लिए उनका परिवार नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और अपने काम के प्रति अटूट जुनून के साथ आगे बढ़ेगा। करीना ने संकेत दिया कि वे अभिनय और सिनेमा के प्रति अपने प्रेम के साथ आगे भी सक्रिय बनी रहेंगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2025 की शुरुआत में करीना कपूर खान के पति और अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में चोरी के दौरान हमला हुआ था। इस घटना में सैफ अली खान को चाकू के कई गंभीर घाव लगे थे, जिनमें रीढ़ की हड्डी से जुड़ी चोट भी शामिल थी। उन्हें लगभग दस दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। इस हमले में उनके छोटे बेटे जेह और घर की देखभाल करने वाली महिला को भी चोटें आई थीं।
घटना के कई महीनों बाद सैफ अली खान ने एक बातचीत कार्यक्रम में इस भयावह अनुभव को साझा करते हुए बताया था कि कैसे आधी रात को उनके घर में घुस आए हमलावर से उनकी भिड़ंत हुई और उन्होंने अपने परिवार की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उन्होंने उस समय अपने बड़े बेटे तैमूर की घबराहट और भय का भी उल्लेख किया था।
वर्तमान में करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर तथा जेह के साथ अवकाश पर हैं और नववर्ष का स्वागत परिवार के साथ कर रही हैं। अभिनेत्री लगातार अपने अवकाश की तस्वीरें साझा कर रही हैं, जिनमें परिवार के साथ सुकून और सकारात्मकता की झलक दिखाई दे रही है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

