जेएसडब्ल्यू एमजी की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 70,554 इकाई हुई

जेएसडब्ल्यू एमजी की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 70,554 इकाई हुई

एक जनवरी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की ‎वित्तीय वर्ष 2025 में बिक्री सालाना आधार पर 19 बढ़कर 70,554 इकाई रही। मोटर वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि दिसंबर 2025 में उसकी थोक बिक्री 6500 इकाई रही जो इसके आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में निरंतर मांग को दर्शाता है। कंपनी के अनुसार एमजी सेलेक्ट की थोक बिक्री मासिक आधार पर 38 प्रतिशत बढ़ी। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री एक लाख इकाइयों का आंकड़ा पार कर गई।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button