सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल के बाद भी निवेशक नहीं हुए आकर्षित, बेच रहे स्टॉक..

सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल के बाद भी निवेशक नहीं हुए आकर्षित, बेच रहे स्टॉक..

नई दिल्ली, 03 दिसंबर । पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार ने उछाल नजर आ रहा है। सेंसेक्स, निफ्टी से लेकर बैंक निफ्टी तक ऑल टाइम हाई के आसपास हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि आम निवेशक फिर भी भागते नजर आ रहे हैं। छोटे निवेशक अपना स्टॉक बेचने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे। यह रुझान कई लोगों को चौंकाने वाला लगा, क्योंकि आमतौर पर बाजार चढ़ता है तो रिटेल निवेशक सबसे पहले कूदते हैं, लेकिन 2025 का यह दौर कुछ अलग रहा, क्योंकि बढ़ते बाजार ने निवेशकों को आकर्षित नहीं किया।
रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर और नवंबर में भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त रिकवरी दिखाई है, लेकिन इसके बावजूद आम निवेशक बढ़ते दामों को देखकर खुश होने के बजाय होल्डिंग बेचते नजर आए। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक रिटेल निवेशकों ने अक्टूबर में करीब 13,776 करोड़ रुपए और नवंबर में करीब 11,544 करोड़ रुपए की भारी बिकवाली की। यह तब हुआ, जब बाजार पॉजिटिव हो रहा था और बड़े इंडेक्स में अच्छा उछाल देखने को मिला।
इन दो महीनों में सेंसेक्स और निफ्टी में 4फीसदी और फिर 2फीसदी की बढ़त हुई। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अक्टूबर में तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप करीब 4.7फीसदी ऊपर और स्मालकैप करीब 3.22फीसदी बढ़ा। हालांकि नवंबर में माहौल थोड़ा बदल गया और उतार-चढ़ाव बढ़ने लगा। मिडकैप सिर्फ 0.4फीसदी ऊपर रहा, जबकि स्मालकैप 3.4फीसदी टूट गया। यह अस्थिरता छोटे निवेशकों के लिए मनोवैज्ञानिक दबाव का कारण बनी, क्योंकि वे पहले से ही साल की शुरुआत से बाजार के झटकों का सामना कर रहे थे।
जनवरी से सितंबर 2025 के बीच जहां बड़े इंडेक्स करीब 4फीसदी तक बढ़े, वहीं मिडकैप 3फीसदी गिरा और स्मालकैप इंडेक्स 5फीसदी तक टूट गया। यह अंतर छोटे निवेशकों की सोच पर साफ असर डालता दिखा। जैसे ही अक्टूबर-नवंबर में बाजार ऊपर गया, कई रिटेल निवेशकों ने इसे प्रॉफिट बुकिंग का मौका समझा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button