शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला…

शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला…

मुंबई, 03 दिसंबर। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट पर खुला। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही मुनाफावसूली हावी रहने से आई है। आज सुबह दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स गिरावट के साथ खुले। आईटी शेयरों में तेजी के बाद भी सरकारी और निजी बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली से बाजार फिसला है। सुबह तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स हल्की तेजी के साथ ही 85,150 अंक पर खुला। खुलने के कुछ ही देर में इसमें गिरावट आने लगी। सुबह ये 197.27 अंक करीब 0.23 फीसदी फिसलकर 84,941 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) सपाट रुख के साथ तकरीबन 26,004 अंक पर खुला। यह 26 हजार के स्तर से नीचे आया है। सुबह यह 57.85 अंक करीब 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ ही 25,974 पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, निवेशकों का ध्यान आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक, नवंबर के सर्विसेज और कंपोजिट पीएमआई के आंकड़ों के साथ ही प्राइमरी मार्केट की गतिविधियां पर रहेगा।
ज्यादातर एशियाई बाजार बुधवार को हरे निशान पर थे। वॉल स्ट्रीट में टेक्नोलॉजी शेयरों में उछाल और क्रिप्टोकरेंसी में तेजी से एशियाई बाजारों पर भी दिखा। जापान का निक्केई 225 0.76 फीसदी बढ़ा। हालांकि व्यापक टॉपिक्स 0.31 फीसदी गिरा। दक्षिण कोरिया में कोस्पी 1.06 फीसदी ऊपर आया जबकि ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स में 200 0.32 फिसदी मजबूती आई ।
अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स एशिया के शुरुआती कारोबार में स्थिर रहे। प्रमुख अमेरिकी बेंचमार्क आज उछाल के बाद टिके रहे। डॉव 0.39 फीसदी बढ़ा, एसएंडपी 500 में 0.25 फीसदी की बढ़त हुई और नैस्डैक 0.59 फिसदी उछला। पिछले तीन कारोबारी सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स लगभग 0.7 फीसदी गिरे हैं। इससे पहले पिछले सप्ताह दोनों इंडेक्स ने 14 महीनों बाद नए रिकॉर्ड स्तरों को हासिल किया था। घरेलू निवेशक रिकॉर्ड स्तरों पर भी खरीदारी जारी रखे हुए हैं पर विदेशी निवेशकों ने लगातार चार सत्रों तक भारतीय शेयर बेचे। आरबीआई की तीन दिन चलने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक आज से शुरू हो रही है। यह बैठक 3 से 5 दिसंबर 2025 तक होगी। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय समिति इस बैठक बैठक में रीपो दर में बदलाव पर बात होगी। इससे होम लोन पर भी प्रभाव पड़ेगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button