सोने और चांदी में तेजी..
सोने और चांदी में तेजी..

नई दिल्ली, 03 दिसंबर । घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी है। घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,30,800 रुपये जबकि चांदी के भाव 1,84,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव में तेजी रही है।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स ) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी अनुबंध आज 791 रुपये की तेजी के साथ 1,30,550 रुपये पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,29,759 रुपये था। एक समय यह अनुबंध 1,030 रुपये बढ़कर 1,30,789 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,30,955 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,30,550 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। वहीं सोने के वायदा भाव 1,31,699 रुपये के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचे। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च अनुबंध आज 2,198 रुपये बढ़कर 1,83,799 रुपये पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,81,601 रुपये था। एक समय यह अनुबंध 2,704 रुपये की तेजी के साथ 1,84,305 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,84,727 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,83,000 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। चांदी के वायदा भाव 1,84,727 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के वायदा कारोबार में तेजी रही है। कॉमेक्स पर सोना 4,241.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 4,220.80 डॉलर प्रति औंस था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 59.16 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 58.70 डॉलर था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



