कोरोना वायरस के 603 नए मामले

नोएडा में कोरोना वायरस के 603 नए मामले

नोएडा (उप्र), 06 जनवरी। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 603 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो छह महीने में सबसे ज्यादा है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल मामले 65,225 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण 468 लोगों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पत्रकार संगठनों ने पीआईबी कार्ड के नवीनीकरण में ‘विलंब’ पर चिंता जताई, मंत्री से दखल की मांग की

उन्होंने बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1708 हो गई है। दोहरे ने बताया कि इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे 90 प्रतिशत मरीज शहरी इलाकों से हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 11,800 लोग विदेश से लौटे हैं। लक्षण दिखने पर 900 से अधिक लोगों की जांच की गई तो 16 लोग संक्रमित मिले।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्यों में कानून व्यवस्था व कोविड स्थिति की समीक्षा की

Related Articles

Back to top button