रूस ने सेवरस्क शहर पर कब्जा करने का किया दावा, यूक्रेन ने बताया निराधार

रूस ने सेवरस्क शहर पर कब्जा करने का किया दावा, यूक्रेन ने बताया निराधार

मास्को, 12 दिसंबर रूस ने यूक्रेन के सेवरस्क पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित करने का दावा किया है, लेकिन यूक्रेन उसके दावे को खारिज किया है। गौरतलब है कि महीनों की ज़बरदस्त लड़ाई के बाद बुरी तरह तबाह हुआ यह शहर दोनों सेनाओं के लिए एक सामरिक मुद्दा बना हुआ है। रूस की न्यूज एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक जनरल स्टाफ़ चीफ़ वालेरी गेरासिमोव ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया कि सेना ने सेवरस्क पर कब्ज़ा कर लिया है। यह शहर रूस की लुहान्स्क और डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के बॉर्डर वाले इलाकों पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने की कोशिशों के लिए बहुत ज़रूरी माना जाता है। डोनेट्स्क इलाके के बाकी हिस्से पर कब्ज़ा करने के रूस के अभियान में सेवरस्क लंबे समय से लक्ष्य पर रहा है। हालांकि, यूक्रेन ने रूस के दावे को खारिज किया है और कहा है कि शहर पर अभी भी उसका कब्ज़ा है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के ऑपरेशन टास्क फ़ोर्स ईस्ट ने फ़ेसबुक पर लिखा, “स्लोवियान्स्क दिशा शहर यूक्रेन के सशस्त्र बलों के नियंत्रण में है।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button