सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी में आई नरमी
सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी में आई नरमी

नई दिल्ली, 12 दिसंबर घरेलू बाजार में शुक्रवार को कीमती धातुओं में अलग-अलग रुझान देखने को मिले। गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद चांदी के वायदा भाव शुक्रवार को नरम पड़ गए, जबकि सोना एक बार फिर तेजी दिखाते हुए नए उच्च स्तर के करीब पहुंच गया। एमसीएक्स पर सोने के वायदा भाव लगभग 1,32,700 रुपए और चांदी के भाव 1,97,850 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे थे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के फरवरी कॉन्ट्रेक्ट की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ 1,32,442 रुपए पर हुई, जबकि पिछला बंद भाव 1,32,469 रुपए था। शुरुआती कमजोरी के बाद सोने में खरीदारी बढ़ी और यह कॉन्ट्रेक्ट 1,32,673 रुपए पर पहुंच गया, जो लगभग 204 रुपए की तेजी दर्शाता है। दिन के दौरान सोना 1,32,764 रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंचा, जबकि 1,32,400 रुपए इसका दिन का निचला स्तर रहा। इसके विपरीत, चांदी के मार्च कॉन्ट्रेक्ट की शुरुआत सुस्त रही और पिछले बंद 1,98,942 रुपए से करीब 1,984 रुपए की गिरावट के साथ 1,96,958 रुपए पर खुला, यानी कारोबार के दौरान चांदी में दबाव बना रहा और यह 1,97,878 रुपए तक फिसल गई। इस दौरान इसका दिन का उच्च स्तर 1,98,188 रुपए और निचला स्तर 1,96,957 रुपए दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि चांदी ने गुरुवार को 1,99,220 रुपए प्रति किलोग्राम कि सार्वजनिक उच्च स्तर छुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी शुक्रवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार में सुस्ती रही। कॉमेक्स पर सोना 4,309.10 डॉलर प्रति औंस पर खुलने के बाद 4,301.20 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। वर्ष के दौरान यह 4,398 डॉलर के उच्च स्तर को छू चुका है। वहीं कॉमेक्स पर चांदी 63.98 डॉलर प्रति औंस पर खुली और गिरावट के साथ 64.09 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। इस साल चांदी 64.72 डॉलर के शीर्ष स्तर को छू चुकी है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



