उत्तर प्रदेश में वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश में वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 04 नवंबर। फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की शाम खागा कोतवाली क्षेत्र में महिचा मन्दिर के नजदीक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार राजेन्द्र (30) और गणेश (22) की मौके पर ही मौत हो गयी और पप्पू (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और घायल युवक का इलाज किया जा रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
किसानों की हालत ने भाजपा के हर झूठ का पर्दाफाश किया : अखिलेश