आईएमएस में महिला सशक्तिकरण के लिए नवाचार केंद्र की शुरुआत
आईएमएस में महिला सशक्तिकरण के लिए नवाचार केंद्र की शुरुआत
नोएडा, 22 नवंबर। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईएमएस (नोएडा) ने महिला सशक्तिकरण के लिए नवाचार केंद्र की शुरुआत की। सोमवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में इसकी अधिकारिक घोषणा की गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईसीटी अकादमी के कॉर्पोरेट हेड बी.राघव श्रीनिवासन, आईसीटी के स्टेट हेड कमलेश कुमार सिंह के साथ आईएमएस की डीन प्रो.(डॉ) मंजू गुप्ता ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रो.(डॉ) मंजू गुप्ता ने कहा कि आज आईएमएस ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नवाचार केंद्र की अधिकारिक घोषणा की।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पानी के कुंड में डूबने से पिता-पुत्र की मौत
आईएमएस ने इस केंद्र की स्थापना मैरिको और आईसीटी अकादमी के साथ संयुक्त तत्वाधान में किया। इस प्रयास के प्रथम चरण में संस्थान की 80 छात्राओं को नवाचार केंद्र से जोड़ा जाएगा। वहीं दूसरे चरण में गैर संस्थागत छात्राएं भी नवाचार केंद्र के साथ जुड़ कर सशक्तिकरण की राह में आगे बढ़ सकते हैं। वहीं आज के कार्यक्रम के दौरान आईसीटी के प्रतिनिधियों ने छात्राओं को आईसीटी कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए देश की आधी आबादी के प्रगति की राह में हर संभव प्रयास करते रहें।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मुंबई पुलिस पूर्व आयुक्त परम बीर सिंह हैं भारत में, सुप्रीम कोर्ट का गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक