विधुत नलकूप चलाते हुए युवक गंभीर रूप से घायल|
विधुत नलकूप चलाते हुए युवक गंभीर रूप से घायल|
सहसवान| थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली में खेतों पर लगे निजी विधुत नलकूप चलाते समय लगे करंट से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से उसे गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया घटना की सूचना विद्युत विभाग को दे दी गई हैl
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली निवासी भुल्लन उर्फ और भूल्लू 40 वर्ष अपनी निजी विधुत नलकूप चलाने के लिए जैसी ही स्विच ऑन किया शॉट सर्किट होने से स्विच में आग लग गई| आग की चपेट में आते ही भूल्लंन गंभीर रुप से घायल हो गया| हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन तत्काल भुल्लन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया| घटना की विधुत अधिकारियों को सूचना दे दी गई हैl
रिपोर्ट– एस.पी.सैनी सहसवान (बदायूं)