ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत
ग्रेटर नोएडा में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत
नोएडा, 23 नवंबर। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मामा-भांजे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि कल रात सिकंदराबाद के रहने वाले योगेश और किरणपाल मोटरसाइकिल से कही जा रहे थे कि इसी दौरान खुर्जा मार्ग पर नीमका गांव के निकट जेवर की तरफ से आ रहे एक ट्रक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दूल्हे के पिता से 1.30 लाख रुपये लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि योगेश और किरणपाल रिश्ते में मामा-भांजे हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। उन्होंने बताया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दूल्हे के पिता से 1.30 लाख रुपये लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार