टीवीएस आईक्यूब ने स्कूटर बाजार में खुद को बनाया भरोसेमंद

टीवीएस आईक्यूब ने स्कूटर बाजार में खुद को बनाया भरोसेमंद

भारतीय बाजार में टीवीएस आईक्यूब ने खुद को एक भरोसेमंद और लोकप्रिय स्कूटर के रूप में स्थापित किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95,372 रुपये है, वहीं कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो को नए ‘ऑर्बिटर’ के साथ अपडेट भी किया है।
हालांकि, दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरह टीवीएस आईक्यूब की बैटरी रिप्लेसमेंट लागत अब भी ग्राहकों के लिए एक बड़ा सवाल बनी हुई है। टीवीएस आईक्यूब तीन वैरिएंट आईक्यूब, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी में उपलब्ध है। इनमें 2.2 केडब्ल्यूएच और 3.4 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक दिए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग क्षमता के नए बैटरी पैक की कीमत 60,000 से 70,000 रुपये तक जाती है, जबकि आईक्यूब एसटी के बैटरी पैक की कीमत करीब 90,000 रुपये बताई जा रही है। कंपनी स्कूटर पर कई साल की वारंटी देती है, लेकिन फिजिकल डैमेज की स्थिति में यह वारंटी लागू नहीं होती। रनिंग कॉस्ट के मामले में टीवीएस आईक्यूब को बेहद किफायती बताया जा रहा है। कंपनी के अनुसार, पेट्रोल स्कूटर से 50,000 किलोमीटर चलने में करीब 1 लाख रुपये का खर्च आता है, जबकि आईक्यूब से इतनी ही दूरी तय करने में सिर्फ 6,466 रुपये का खर्च होता है। सर्विस, मेंटेनेंस और जीएसटी में बचत को मिलाकर कुल बचत लगभग 93,500 रुपये तक पहुंच जाती है।
फीचर्स की बात करें तो टीवीएस आईक्यूब में 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा सपोर्ट, ओटीए अपडेट, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग और 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे सेगमेंट में मजबूत विकल्प बनाते हैं। कंपनी का दावा है कि आईक्यूब को एक बार चार्ज करने में करीब 19 रुपये का खर्च आता है। आईक्यूब एसटी मॉडल करीब 4 घंटे 6 मिनट में फुल चार्ज होकर 145 किलोमीटर तक की रेंज देता है। रोजाना 30 किलोमीटर चलाने पर सप्ताह में दो बार चार्ज करना पर्याप्त है, जिससे महीने का औसत खर्च करीब 150 रुपये ही आता है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button