शाओमी ने की टैबलेट्स की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

शाओमी ने की टैबलेट्स की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

नई दिल्ली, 20 दिसंबर। चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी ने अपने लोकप्रिय टैबलेट्स की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। शाओमी अकेली कंपनी नहीं है जिसने कीमतें बढ़ाई हैं। वीवो और रियलमी जैसी ब्रांड्स ने भी हाल ही में अपने कई स्मार्टफोन मॉडल्स के दाम 2,000 रुपये तक बढ़ाए हैं।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसकी सबसे बड़ी वजह मेमोरी कंपोनेंट्स की बढ़ती लागत है। रैम और स्टोरेज चिप्स के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिसका सीधा असर डिवाइस की फाइनल कीमत पर पड़ रहा है। खासतौर पर एलपीडीडीआर 4 मेमोरी चिप्स की सप्लाई में कमी आने की आशंका जताई जा रही है। ग्लोबल लेवल पर कंपनियां अब एलपीडीडीआर 5 टेक्नोलॉजी की ओर तेजी से शिफ्ट हो रही हैं, जिससे पुरानी चिप्स की उपलब्धता घट रही है। इसका असर बजट और मिड-रेंज टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स पर ज्यादा पड़ रहा है। इसके अलावा, लॉजिस्टिक्स लागत, मैन्युफैक्चरिंग खर्च और ग्लोबल सप्लाई चेन दबाव भी कीमत बढ़ने की वजह माने जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में अन्य कंपनियां भी टैबलेट और स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button