अमेठी में सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल..
अमेठी में सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल..

अमेठी, 17 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में संभवत: गैस सिलेंडर फटने से एक मकान ढह गया, जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे भदेर-जामो रोड पर स्थित शिव महेश पांडे नामक व्यक्ति के मकान में हुई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाके के बाद मकान पूरी तरह ढह गया।
पुलिस ने बताया कि गौरीगंज थानांतर्गत बस्तीदेई गांव के रहने वाले सतीश चंद तिवारी (37) की धमाके में मौत हो गई। जामो के रहने वाले एक और व्यक्ति बलराम चंद पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मकान में स्थित कोल्ड ड्रिंक गोदाम के मालिक बलराम पांडे के अनुसार वह रात में गोदाम में रखे खातों को चेक करने गए थे, तभी यह घटना हुई। उन्होंने पुलिस को बताया, ‘मैं गेट का ताला खोल रहा था, तभी एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद पूरी इमारत गिर गई।”
थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि धमाका गैस सिलेंडर फटने से हुआ। उन्होंने कहा, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।’
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

