दुमका में रंगदारी नहीं देने पर होटल में गोली चलाने के मामले में पांच गिरफ्तार..

दुमका में रंगदारी नहीं देने पर होटल में गोली चलाने के मामले में पांच गिरफ्तार..

दुमका, 06 दिसंबर। झारखंड में दुमका जिले मुफ्सिल थाना क्षेत्र में होटल संचालक से रंगदारी मांगने व नहीं देने पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बीते 30 नवम्बर को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर अवस्थित कुसुमडीह गांव में संचालित एक होटल के संचालक से रंगदारी माँगने तथा रंगदारी नहीं देने पर जान मारने के नियत से गोली चलाने की घटना प्रकाश में आई थी। इससे पूरे शहर में सनसनी फैल गयी थी।
इस घटना को लेकर होटल के मालिक द्वारा लिखित आवेदन देकर आठ नामजद एवं 10-12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत की गयी थी। इस शिकायत पर मुफ्सिल थाना में 01 दिसम्बर को बीएनएस की धारा धारा-190,191(1),191(3), 115(2),109,308(3)308(4), 331(6),351(3),352 और आर्म्स एक्ट की धार 27 के तहत कांड संख्या 159/2025 प्राथमिकी दर्ज की गयी।
दर्ज प्राथमिकी की गम्भीरता के मद्धेनजर दुमका के पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गयी।
टीम में जामा के थाना प्रभारी अजीत कुमार, मुफ्सिल थाना के पुअनि नंदन कुमार सिंह, निरंजन कुमार, मेरीबीना किस्कु, तकनीकी शाखा के अमित कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।
गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर घटना में संलिप्त दो नामजद एवं तीन अप्राथमिकी अभियुक्त समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दुमका नगर थाना क्षेत्र के नेशनल स्कूल के पास रहने वाले किशोर यादव उर्फ पप्पु, मनीष यादव उर्फ बाबूल यादव, जामा थाना क्षेत्र के दुमा नवाडीह के रहने वाले अनुप यादव, जरमुंडी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी कौशल कुमार यादव और बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी राजकुमार यादव शामिल है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक स्कोर्पियो को भी बरामद कर लिया है। टीम रंगदारी मांगने व नहीं देने पर होटल में गोली चलाने के मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये सधन छापामारी कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार किशोर यादव उर्फ पप्पु का अपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी 4 मई 2016 को दुमका नगर थाना में दर्ज कांड सं0-106/2016, भादवि की धारा 302,120 बी और 27 आर्म्स एक्ट के मामले में भी जेल जा चुका है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट..

Related Articles

Back to top button