इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवितारा 2026 तक होगी लॉन्च..

इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवितारा 2026 तक होगी लॉन्च..

नई दिल्ली, 06 दिसंबर । भारत में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवितारा का प्रोडक्शन वर्जन पेश कर दिया है। कंपनी ने वाहन के सामने आने के साथ-साथ अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल ईकोसिस्टम, नई टेक्नोलॉजी, सेफ्टी फीचर्स और प्राइसिंग मॉडल से जुड़े कई अहम ऐलान भी किए हैं। यह एसयूवी गुजरात के प्लांट में तैयार होगी और भारत के अलावा यूके, यूरोप और जापान जैसे ग्लोबल मार्केट में भी एक्सपोर्ट की जाएगी। ई वितारा का सबसे बड़ा आकर्षण होगा कंपनी का नया बीएएएस प्लान, जिसे मारुति पहली बार भारत में लेकर आई है। इस मॉडल के तहत ग्राहक चाहें तो कार और बैटरी को अलग-अलग खरीद सकेंगे या बैटरी को सब्सक्रिप्शन पर ले सकेंगे। माना जा रहा है कि इससे शुरुआती कीमत काफी कम होगी, जिससे ईवी अपनाने में लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। कंपनी का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट हों और प्राइसिंग का डर खत्म किया जा सके। चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी मारुति ने देश का सबसे बड़ा लक्ष्य तय किया है। कंपनी 1,100 शहरों में 2,000 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट लगाने की योजना बना रही है और 2030 तक पूरे भारत में 1 लाख प्लस चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने का लक्ष्य है। इससे हर 5–10 किलोमीटर के दायरे में एक फास्ट चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध रहने की उम्मीद है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट..

Related Articles

Back to top button