इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उतरने जा रही विनफास्ट
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उतरने जा रही विनफास्ट

नई दिल्ली, 06 दिसंबर । भारत में विनफास्ट कंपनी अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर रही है। कंपनी तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उतरने जा रही है। विनफास्ट का कहना है कि वह 2026 के अंत तक भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इसके लिए पहले से ही फीजिबिलिटी स्टडी चल रही है, ताकि उसके ग्लोबल पोर्टफोलियो में मौजूद मॉडल्स में से भारत के लिए उपयुक्त विकल्प चुने जा सकें। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विनफास्ट कई इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है, जिनमें फेलिज, कलारा नीयो, ईवीओ ग्रांड, वीरो एक्स, वेंटो एस और थीयोन एस जैसे मॉडल शामिल हैं। इनमें साइड-माउंटेड और हब-माउंटेड दोनों तरह की मोटर मिलती हैं, जो 60 से 99 kmph तक की स्पीड देने में सक्षम हैं। बैटरी रेंज मॉडल के अनुसार लगभग 160 किलोमीटर तक जाती है। हालांकि ये आंकड़े फिलहाल वियतनाम बाजार के लिए हैं और भारतीय आवश्यकताओं के आधार पर इनमें बदलाव किया जा सकता है। ब्रांड भारत के रोड कंडीशन, क्लाइमेट और डेली कम्यूट की जरूरतों के अनुसार परफॉर्मेंस टेस्टिंग कर रही है। अंतिम उत्पाद का चयन और लॉन्च रेगुलेटरी अप्रूवल के बाद ही होगा। उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च 2026 के फेस्टिव सीजन में हो सकता है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में पहले से ही टीवीएस, एथर एनर्जी, बजाज चेतक और हीरो विडा जैसे खिलाड़ियों का कब्जा है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट..



