गोरखपुर कांड : मुख्यमंत्री योगी से मिनाक्षी मुलाकात कर मांगेगी न्याय

गोरखपुर कांड : मुख्यमंत्री योगी से मिनाक्षी मुलाकात कर मांगेगी न्याय

लखनऊ। गोरखपुर जनपद के एक होटल में कथित पुलिस की पिटाई से दम तोड़ने वाले प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता के शव का परिजनों ने अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया है। मांग है कि जब तक उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी से नहीं हो जाती है तब तक वे आगे कोई कदम नहीं बढ़ायेंगे। पुलिस व जिला प्रशासन देर रात तक परिवार को मनाने का प्रयास करता रहा, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं।

बुधवार की शाम को जैसे ही मनीष का शव उसके घर बर्रा पहुंचा तो परिजनों में रोना-पीटना मच गया। लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। इस बीच पत्नी मीनाक्षी ने यह मांग रख दी कि जब तक उसकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नहीं हो जाती है तब तक वो पति के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेगी। दरअसल गुरुवार को मुख्यमंत्री डीएवी ग्राउंड में एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए आ रहे हैं। वह मुख्यमंत्री को उसके पति के साथ पुलिस द्वारा की गई हैवानियत से रुबरु कराना चाहती है। जब तक उसकी मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो जाती है तब तक वो आगे कदम नहीं बढ़ायेगी। हालांकि पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को काफी देर तक मनाने में जुटा रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

इसके बाद जिलाधिकारी विशाख जी और पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार की मुलाकात करायी जायेगी। जो भी मुख्यमंत्री द्वारा निर्णय लिया जायेगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाया जायेगा।

50 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग

मनीष के मौत मामले की निष्पक्ष जांच के लिए परिवार सीबीआई जांच कराने की मांग पर अड़ा है। साथ ही परिवार को मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मांग की है। केस को कानपुर ट्रांसफर किया जाये ताकि परिवार को न्याय मिल सकें। क्योंकि घटना गोरखपुर की और वहां की पुलिस पर पीड़ित परिवार को भरोसा नहीं है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी दस लाख रुपये मुआवजे का चेक लेकर पहुंचे थे, लेकिन पीड़ित परिवार ने चेक लेने से इनकार कर दिया।

विपक्ष मुद्दा बनाने का कर रहा प्रयास

गोरखपुर में हुई प्रापर्टी डीलर की मौत के मामले को विपक्षी दलों ने मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का पूरा इंतजाम कर रखा है। इसी वजह से कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से फोन पर बात करवाई। प्रियंका ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस बीच सपा के लोग भी वहां पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button