औद्योगिक आंकड़ों और वैश्विक संकेतों पर रहेगी ‎निवेशकों की नजर

औद्योगिक आंकड़ों और वैश्विक संकेतों पर रहेगी ‎निवेशकों की नजर

-अमेरिकी जीडीपी, एडीपी रोजगार डेटा, और बेरोजगारी के साप्ताहिक दावे बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे

मुंबई, 21 दिसंबर । पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में गिरावट रही, और निवेशक आने वाले सप्ताह में उद्योगों से जुड़े अहम आंकड़ों और वैश्विक संकेतों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। बीते सप्ताह बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 338.30 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 84,929.36 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन के आंकड़े जारी किए जाएंगे। ये आंकड़े निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण होंगे और बाजार की दिशा पर असर डाल सकते हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार और वैश्विक आर्थिक हालात पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। अगले सप्ताह अमेरिकी जीडीपी, एडीपी रोजगार डेटा और बेरोजगारी के साप्ताहिक दावों के आंकड़े भी जारी होंगे। कमोडिटी मार्केट और शेयर बाजार पर इन आंकड़ों का सीधा प्रभाव देखने को मिल सकता है। नया शुरू होने वाला सप्ताह कारोबारी लिहाज से छोटा है क्योंकि 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है। इसलिए कमोडिटीज की कीमतों में उतार-चढ़ाव कम हो सकता है। नए हफ्ते में कुछ ही इकोनॉमिक डेटा जारी होने वाले हैं, खासकर अमेरिकी जीडीपी, एडीपी एंप्लॉयमेंट डेटा और बेरोजगारी के वीकली दावों का डेटा। कमोडिटी मार्केट की इन आंकड़ों पर पैनी नजर रहेगी क्योंकि इन्हीं के बेसिस पर मार्केट की चाल तय होगी। निवेशक उद्योगों के आंकड़ों और वैश्विक आर्थिक संकेतों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जबकि कम कारोबारी दिन और छुट्टियों के चलते बाजार में गतिविधि थोड़ी धीमी रहने की संभावना है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button