फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ का हिस्सा बनेंगे फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, विन डीजल ने दिया बड़ा हिंट

फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ का हिस्सा बनेंगे फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, विन डीजल ने दिया बड़ा हिंट

लॉस एंजेलिस, 15 दिसंबर । हाल ही में हॉलीवुड स्टार विन डीजल ने दर्शकों को चर्चा करने का एक बड़ा सब्जेक्ट दे दिया है। उन्होंने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके साथ ऐसा कैप्शन लिखा कि जिससे हिंट मिला कि ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की अपकमिंग फिल्म में क्रिस्टियानो रोनाल्डो हो सकते हैं। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फिल्म फ्रैंचाइज में विन डीजल एक्टिंग करते हैं। साथ ही वह इसके प्रोड्यूयसर भी हैं। हाल ही में विन डीजल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा, ‘सबने हमसे पूछा कि क्या क्रिस्टियानो रोनाल्डो ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ का हिस्सा होंगे। तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमने उनके लिए एक रोल लिखा है।’ इस बात से ही फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ का हिस्सा बनेंगे। एक तरफ विन डीजल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर पोस्ट की है। लेकिन रोनाल्डो की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन फिल्म में दोनों को साथ देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ अगले साल अप्रैल महीने में रिलीज होगी। द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक विन डीजल ने अपकमिंग फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ को पिछली फिल्मों से हटकर बताया है। इस फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स और सीजीआई का इस्तेमाल होगा। साथ ही एक्शन की भी डबल डोज देखने को मिलेगी। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ एक ऐसी फिल्म है, जाे स्ट्रीट रेसिंग दिखाने के अलावा रिश्तों की अहमितय भी बताती है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button