वीडा ने एक लाख से अधिक यूनिट्स बेचकर बनाया नया रिकॉर्ड

वीडा ने एक लाख से अधिक यूनिट्स बेचकर बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 15 दिसंबर भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में तेजी से बढ़ती मांग के बीच हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक ब्रांड वीडा ने ने साल खत्म होने से पहले ही अपने ई-स्कूटर्स की एक लाख से अधिक यूनिट्स बेचकर नया रिकॉर्ड बनाया। वीडा ने 2025 में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है।
यह उपलब्धि किसी भी भारतीय ईवी ब्रांड के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। वीडा की बढ़ती लोकप्रियता का अहम कारण इसकी किफायती कीमत है, जो रुपए 44,990 से शुरू होती है और आम उपभोक्ताओं की पहुंच में आसानी से आ जाती है। बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी में वीडा ने केवल 1,600 से ज्यादा यूनिट्स बेची थीं, लेकिन साल के मध्य से मांग में अचानक उछाल आया। मार्च से जून के बीच हर महीने छह से सात हजार यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। जुलाई कंपनी के लिए महत्वपूर्ण रहा, जब पहली बार 10,000 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसके बाद लगातार पाँच महीनों तक वीडा इस क्लब में बनी रही। अक्टूबर में रिकॉर्ड 16,000 स्कूटर्स की बिक्री हुई और नवंबर में वीडा ने ओला जैसे बड़े प्लेयर्स को पीछे छोड़ते हुए बाजार में चौथी रैंक हासिल कर ली।
कंपनी की सफलता में सबसे बड़ा योगदान इसके नए मॉडल वीडा वीएक्स2 का रहा, जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया। बैटरी-अज़-अ-सर्विस मॉडल ने इसे सबसे किफायती ई-स्कूटर्स में शामिल कर दिया, क्योंकि ग्राहक कम कीमत देकर बैटरी को सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं। तेज़ी से बढ़ती बिक्री ने वीडा का मार्केट शेयर बढ़ाकर लगभग 8 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button