नौवें दिन 300 करोड़ पार हुई ‘धुरंधर’, दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी
नौवें दिन 300 करोड़ पार हुई ‘धुरंधर’, दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान खड़ा कर दिया है, जिसने हाल के वर्षों के कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। रिलीज के नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार को फिल्म ने जो कमाई की है, उससे बॉक्स ऑफिस हिल गया है। दरअसल ‘धुरंधर’ अब आधिकारिक तौर पर 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और साल 2025 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
नौंवे दिन आया ‘धुरंधर’ का सैलाब
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘धुरंधर’ ने शनिवार को 53.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुक्रवार को भी इस फिल्म 32.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं रविवार को इसका शुरुआती कलेक्शन 9 करोड़ रुपये रहा है। इस फिल्म ने अब तक कुल 306 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
एक नजर फिल्म के कलेक्शन पर-
5 दिसंबर (ओपनिंग डे) 28 करोड़ रुपये
6 दिसंबर 32 करोड़ रुपये
7 दिसंबर 43 करोड़ रुपये
8 दिसंबर 23.25 करोड़ रुपये
9 दिसंबर 27 करोड़ रुपये
10 दिसंबर 27 करोड़ रुपये
11 दिसंबर 27 करोड़ रुपये
12 दिसंबर 32.5 करोड़ रुपये
13 दिसंबर 53.70 करोड़ रुपये
हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
इस रिकॉर्ड के साथ ‘धुरंधर’ ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। दूसरे शनिवार को कमाई के मामले में ऐसा कारनामा पहले किसी भी हिंदी भाषा में रिलीज हुई फिल्म ने नहीं किया है। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, जिसने दूसरे शनिवार को करीब 46 करोड़ रुपये कमाए थे और विक्की कौशल की ‘छावा’, जो लगभग 44 करोड़ रुपये तक पहुंच पाई थी- दोनों ही अब इस रेस में पीछे रह गई हैं। इतना ही नहीं, ‘एनिमल’, ‘जवान’, ‘गदर 2’, ‘स्त्री 2’ और यहां तक कि ‘बाहुबली 2’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों के दूसरे शनिवार के कलेक्शन को भी ‘धुरंधर’ ने पार कर लिया है।
दूसरे शनिवार फिल्मों का हिंदी कलेक्शन-
फिल्म हिंदी कलेक्शन (करोड़)
धुरंधर 53.70
पुष्पा 2 (हिंदी वर्जन) 46.50
छावा 44.10
स्त्री 2 33.80
एनिमल 32.47
गदर 2 31.07
जवान 30.10
सैयारा 27
बाहुबली (हिंदी वर्जन) 26.50
द कश्मीर फाइल्स 24.80
300 करोड़ पार करने वाली हिंदी फिल्में
साल 2025 की बात करें तो ‘धुरंधर’ तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले छावा और सैयारा ने ही भारत में 300 करोड़ कमाए थे। हालांकि धुरंधर उसमें भी सबसे अव्वल रही है क्योंकि उसने ऐसा करने के लिए सिर्फ नौ दिन लिए हैं। जहां छावा को ऐसा करने में दस दिन लगे थे, वहीं सैयारा तो 17वें दिन 300 करोड़ पार हुई थी। चलिए देखते हैं हिंदी भाषा में किन फिल्मों ने अब तक कितने दिनों में 300 करोड़ की कमाई की है।
फिल्म का नाम 300 करोड़ पार करने में लगे इतने दिन
पुष्पा 2 5 दिन
जवान 5 दिन
पठान 7 दिन
एनिमल 7 दिन
गदर 2 8 दिन
स्त्री 2 9 दिन
धुरंधर 9 दिन
बाहुबली 2 10 दिन
छावा 10 दिन
केजीएफ 2 11 दिन
फिल्म की सफलता के कारण
फिल्म की इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं। रणवीर सिंह का दमदार अवतार, अक्षय खन्ना की प्रभावशाली मौजूदगी और आदित्य धर का सधे हुए निर्देशन ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचे रखा। खास बात यह भी है कि आदित्य धर ने करीब छह साल बाद निर्देशन में वापसी की और ‘धुरंधर’ के जरिए उन्होंने साबित कर दिया कि उनका इंतजार पूरी तरह वाजिब था।
अगले साल रिलीज होगा धुरंधर का सीक्वल
फिल्म ‘धुरंधर’ के साथ ही मेकर्स ने इसके सीक्वल का एलान भी कर दिया है। फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगा। सीक्वल को लेकर दर्शक उत्साहित हैं। बता दें कि ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला यश की ‘टॉक्सिक’ से होगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


