अक्टूबर में हीरो स्प्लेंडर बनी नंबर-1 बाइक
अक्टूबर में हीरो स्प्लेंडर बनी नंबर-1 बाइक

नई दिल्ली, 28 नवंबर । अक्टूबर 2025 में ग्राहकों ने सबसे ज्यादा भरोसा हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दिखाया। यही वजह है कि भारतीय टू-व्हीलर बाजार में हीरो स्प्लेंडर ने एक बार फिर बादशाहत कायम कर ली है। बीते महीने स्प्लेंडर की 3.40 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं। हालांकि सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 13प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, फिर भी यह मॉडल बिक्री के मामले में बाकी सभी को पीछे छोड़ने में सफल रहा। दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा रही, जिसकी 3.26 लाख से अधिक यूनिट बेची गईं और इसे 22प्रतिशत से ज्यादा की मजबूत ग्रोथ मिली।
टॉप-10 टू-व्हीलर्स की सूची में होंडा शाइन, बजाज पल्सर, टीवीएस जुपिटर, हीरो एचएफ डीलक्स, सुजुकी एक्सेस, टीवीएस अपाचे, टीवीएस रेडर और बजाज प्लेटिना जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल रहे। इनमें से कई मॉडलों ने शानदार ग्रोथ दर्ज की, जबकि कुछ को बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा। होंडा शाइन की बिक्री सालाना आधार पर करीब 11प्रतिशत घटी और इसकी 1.74 लाख यूनिट ही बिक सकीं। इसके उलट बजाज पल्सर ने जोरदार प्रदर्शन किया और 36प्रतिशत की उछाल के साथ 1.52 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की।
टीवीएस जुपिटर को भी करीब 8प्रतिशत की ग्रोथ मिली। वहीं हीरो एचएफ डीलक्स, सुजुकी एक्सेस और बजाज प्लेटिना जैसे मॉडलों की बिक्री में गिरावट देखी गई। टीवीएस अपाचे और टीवीएस रेडर ने क्रमशः 23 प्रतिशत और 9प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज करते हुए अपनी पकड़ मजबूत की। कुल मिलाकर, अक्टूबर का महीना टू-व्हीलर बाजार के लिए मिला-जुला रहा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



