नया स्मार्टफोन रियलमी 16 प्रो लॉन्च करने की तैयारी
नया स्मार्टफोन रियलमी 16 प्रो लॉन्च करने की तैयारी

नई दिल्ली, 28 नवंबर चाइनीज कंपनी रियलमी अपने नए स्मार्टफोन रियलमी 16 प्रो को जल्द लॉन्च करने जा रही है। इंडियन वेरिएंट का मॉडल नंबर आरएमएक्स 5120 और चाइनीज मॉडल आरएमएक्स 5121 बताया गया है। टीईएनएए लिस्टिंग के अनुसार फोन का खास आकर्षण इसका 200 मेगापिक्सल मेन कैमरा होगा, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, जो इसे सेल्फी प्रेमियों के लिए खास बनाता है। फोन में 6.78 इंच का ओलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 2772गुणा1272 पिक्सल है। माना जा रहा है कि यह 144 एचझेड रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिवाइस का वजन 192 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.75 एमएम रखी गई है। रियलमी 16 प्रो भारत में 8जीबी/128जीबी से लेकर 12जीबी/512जीबी तक चार स्टोरेज विकल्प में आएगा, जबकि चीन में 16जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज तक के मॉडल उपलब्ध होंगे। प्रोसेसर की स्पीड 2.5जीएचझेड बताई गई है, लेकिन चिपसेट का नाम सामने नहीं आया है।
फोन एंड्राएड 16 बेस्ड रियलमी यूआई 7 पर चलेगा। इसमें 7000 एमएएच बैटरी मिलेगी, जिसे लिस्टिंग में 6830एमएएच के रूप में दर्ज किया गया है। यह 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और अतिरिक्त फीचर के तौर पर आईआर ब्लास्टेर भी शामिल होगा। हाल ही में सामने आई लीक और अब टीईएनएए सर्टिफिकेशन में दिखी डिटेल्स से इसके कई अहम फीचर्स की पुष्टि होती है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



