न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हमारे लिये क्वार्टर फाइनल : राशिद
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हमारे लिये क्वार्टर फाइनल : राशिद
अबुधाबी, 04 नवंबर। भारत के हाथों करारी हार के बाद अफगानिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप का अगला मैच उनकी टीम के लिये क्वार्टर फाइनल की तरह होगा।
अफगानस्तान सुपर 12 चरण में चार मैच खेलने के बाद दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट प्लस 1 . 481 है। पाकिस्तान ग्रुप दो से सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। यह पूछने पर कि क्या भारत से मिली हार का असर उनकी टीम की लय पर पड़ेगा, राशिद ने ना में जवाब दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा फर्क पड़ेगा। हमें पता है कि भारत सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है। हम उसी तरह से तैयारी करेंगे और उसी मानसिकता के साथ उतरेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हमारे लिये क्वार्टर फाइनल हो सकता है। हम जीते तो अच्छे रनरेट के कारण सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं।’’
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत
राशिद ने कहा, ‘‘खेल का मजा लेने पर ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम अपने खेल का पूरा मजा लेंगे।’’
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच भारतीय टीम के लिये भी अहम है। अफगानिस्तान के जीतने पर भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बन जायेगी बशर्ते भारतीय टीम बाकी दोनों मैच जीत ले।
यह पूछने पर कि भारत के खिलाफ मैच में नेट रनरेट जेहन में था, राशिद ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर। कुछ विकेट गंवाने के बाद यह हमारे जेहन में था और यही वजह है कि हमने अधिकतम रन बनाने का लक्ष्य रखा। हमारा फोकस रनरेट पर था जो निर्णायक साबित हो सकता है।’’
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत