करंट लगने से जंगली हाथी की मौत

करंट लगने से जंगली हाथी की मौत

गुवाहाटी, 25 अक्टूबर। राजधानी गुवाहाटी के गढ़चुक के पास गारोघुली में बीती रात एक वयस्क जंगली मादा हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली विभाग की लापराही के चलते ही जंगली हाथी की मौत हुई है।

हाथी की ऊंचाई को देखकर यह कहा जा सकता है कि असम में इससे अधिक ऊंचाई वाले हाथी हैं। सवाल उठ रहे हैं कि बिजली विभाग ने अब तक बिजली के तारों को वन्यजीवों के चलने वाले इलाकों में काफी नीचे क्यों रखा है। कामरूप (पूर्व) डिवीजन डीएफओ रोहिणी बल्लभ सैकिया ने मीडिया को बताया कि वन विभाग मामले को गंभीरता से ले रहा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

भारत-पाक क्रिकेट मैच के बाद छात्रों के बीच हाथापाई

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने जिलाधिकारी से बात की है। पहले ही एपीडीसीएल को पत्र भेजा गया है। डीएफओ सैकिया ने कहा कि शहर के उपनगरीय इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही देखी गई है।

डीएफओ ने बताया कि वन विभाग बिजली के चलते मरने वाले हाथी की मौत की जांच कर रहा है। गौरतलब है कि रविवार को गोलाघाट में एक वयस्क हाथी की करंट लगने से मौत हो गई थी। धलगांव में 18 वर्षीय हाथी का शव पाया गया था। कथित तौर पर हाथी के शव के पास 11केवी लाइन का बिजली का पोल पड़ा था और मृत हाथी के शरीर पर झुलसने के निशान भी पाये गये थे। इस तरह की घटनाओं से यह साफ होता है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते वन्य जीवों की मौत हो रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

‘ए प्लस’ वाले सभी छात्र पसंद के पाठ्यक्रम चुन सकेंगे : शिक्षा मंत्री

Related Articles

Back to top button