रायबरेली में डंपर चाय की गुमटी से टकराया, चार की मौत.
रायबरेली में डंपर चाय की गुमटी से टकराया, चार की मौत..
रायबरेली (उत्तर प्रदेश), 11 जनवरी । रायबरेली जिले में बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच बछरावां-बहराइच राजमार्ग पर अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे स्थित चाय की गुमटी से टकराकर पुलिया में घुस गया।
इस हादसे में गुमटी में चाय पी रहे ललई, लल्लू, रवींद्र निवासी खगिया खेड़ा सहित एक अज्ञात की मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।इनमें कई की हालत नाजुक है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस का कहना है कि गुमटी में कुछ लोग चाय पी रहे थे और कुछ लोग चाय बनने का इंतजार कर रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। आधा दर्जन से ज्यादा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा भेजा गया है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट