फिल्मकार राज कुमार गुप्ता ने जंगली पिक्चर्स से मिलाया हाथ
फिल्मकार राज कुमार गुप्ता ने जंगली पिक्चर्स से मिलाया हाथ
चर्चित फिल्मकार राज कुमार गुप्ता ने भारत के प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस जंगली पिक्चर्स के साथ अपनी अगली बड़ी थिएट्रिकल फिल्म के लिए साझेदारी की है। ‘बधाई हो’ और ‘राज़ी’ जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर जंगली पिक्चर्स और ‘रेड’ फ्रेंचाइज़ी के निर्देशक राज कुमार गुप्ता के इस सहयोग की पुष्टि वैरायटी ने की है।
श्री राज कुमार गुप्ता अपनी यथार्थपरक लेकिन व्यावसायिक अपील वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ‘रेड’, ‘रेड 2’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘आमिर’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। उनकी हालिया फिल्म ‘रेड 2’ वर्ष 2025 की शीर्ष 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्मों में शामिल रही।
वैरायटी के मुताबिक, यह सहयोग श्री गुप्ता की जमीन से जुड़ी कहानी कहने की शैली और जंगली पिक्चर्स की कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा की विरासत को एक साथ लाता है। जंगली पिक्चर्स ने अपने सफर की शुरुआत ‘दिल धड़कने दो’ से की थी और इसके बाद ‘बधाई हो’, ‘राज़ी’, ‘तलवार’, ‘बधाई दो’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी सफल फिल्में दीं।
साल 2025 में स्टूडियो की फिल्मों में ‘हक़’ और मलयालम फिल्म ‘रोंथ’ शामिल रहीं, जिन्हें थिएटर और स्ट्रीमिंग-दोनों प्लेटफॉर्म पर समीक्षकों की सराहना मिली।
अभी बिना नाम वाली इस फिल्म की पटकथा पूरी हो चुकी है और जल्द ही कास्टिंग प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म में श्री राज कुमार गुप्ता की पहचान बन चुकी तीव्र और प्रभावशाली कहानी देखने को मिलेगी।
जंगली पिक्चर्स की मूल कंपनी टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन ने कहा, “जंगली पिक्चर्स हमेशा ऐसी विशिष्ट और प्रासंगिक कहानियों का समर्थन करता आया है जिनका सांस्कृतिक प्रभाव लंबे समय तक बना रहे। श्री राज कुमार गुप्ता के साथ यह सहयोग हमारे उसी विज़न को दर्शाता है।
वहीं श्री राज कुमार गुप्ता ने कहा, “मैं हमेशा ऐसी कहानियों की ओर आकर्षित रहा हूं जो यथार्थ पर आधारित हों और जो बड़े स्तर पर दर्शकों से जुड़ सकें। यह फिल्म एक प्रभावशाली, रोमांचक, आकर्षक और मनोरंजक थिएट्रिकल अनुभव के रूप में सोची गई है। जंगली पिक्चर्स की सोच और विरासत के साथ यह सहयोग स्वाभाविक लगता है।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


