रानी मुखर्जी को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा मानती है शनाया कपूर
रानी मुखर्जी को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा मानती है शनाया कपूर

अभिनेत्री शनाया कपूर रानी मुखर्जी को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा मानती है।
शनाया कपूर ने सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी के भारतीय सिनेमा में तीन दशकों के शानदार सफर का जश्न मनाया। शनाया कपूर ने रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मर्दानी 3 के ट्रेलर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उनके असाधारण करियर और पीढ़ियों तक फैली उनकी गहरी छाप की जमकर तारीफ की।
शनाया कपूर ने ट्रेलर के साथ लिखा, “मैम, आप हम सभी को लगातार प्रेरित करती रहती हैं। यादगार परफॉर्मेंस के तीन दशक, हम सबके लिए एक मिसाल। #30साल रानी मुखर्जी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


