भारत से स्मार्टफोन का निर्यात 30 अरब डॉलर तक पहुंचा
भारत से स्मार्टफोन का निर्यात 30 अरब डॉलर तक पहुंचा

नई दिल्ली, 21 जनवरी साल 2025 में भारत से स्मार्टफोन का निर्यात लगभग 30 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है। यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में हुए कुल स्मार्टफोन निर्यात का करीब 38 प्रतिशत है, जिससे साफ है कि बीते साल भारत ने इस सेक्टर में तेज रफ्तार पकड़ी है।
केंद्र सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का असर अब भारत के स्मार्टफोन उद्योग में साफ नजर आने लगा है। स्मार्टफोन के लिए पीएलआई योजना मार्च 2026 में समाप्त होनी है, हालांकि सरकार इसे आगे बढ़ाने के विकल्पों पर भी गंभीरता से विचार कर रही है। साल 2021 से 2025 के बीच भारत ने कुल मिलाकर करीब 79.03 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान साल 2025 का रहा। आंकड़ों के मुताबिक, इन पांच वर्षों में कुल स्मार्टफोन निर्यात का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा एप्पल के आईफोन का रहा है।
अकेले 2025 में आईफोन निर्यात की कीमत 22 अरब डॉलर से ज्यादा आंकी गई है। साल 2025 में स्मार्टफोन निर्यात में करीब 47 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि इससे पिछले 12 महीनों में यह आंकड़ा लगभग 20.45 अरब डॉलर था। यह तेजी भारत को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन में एक अहम खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि 2025 में भारत का कुल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
उन्होंने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर निर्माण से जुड़े नए प्लांट शुरू होने से आने वाले वर्षों में न सिर्फ निर्यात बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2024-25 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन करीब 11.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। साल 2021 में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार पकड़ने के बाद पहली बार 2025 में भारत से एप्पल आईफोन का निर्यात 2 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया, जो 2024 के मुकाबले लगभग 85 प्रतिशत अधिक है। फिलहाल भारत में एप्पल के पांच आईफोन असेंबली प्लांट हैं, जिनमें तीन टाटा ग्रुप और दो फॉक्सकॉन संचालित कर रहे हैं। भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश बन चुका है और घरेलू बाजार में बिकने वाले 99 प्रतिशत से ज्यादा मोबाइल फोन मेड इन इंडिया हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

