चीन में लॉन्च हुआवे मेट 80 सीरीज ने बनाया रिकॉर्ड

चीन में लॉन्च हुआवे मेट 80 सीरीज ने बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली,20 दिसंबर । हाल ही में चीन में लॉन्च हुई हुआवे मेट 80 सीरीज ने जबर्दस्त रिकॉर्ड बनाया है। इस स्मार्टफोन ने अपने लॉन्च के कुछ ही समय में इस सीरीज की 7.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। किसी भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए इतनी तेज बिक्री बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस जबरदस्त डिमांड ने न सिर्फ बाजार में हलचल मचा दी है, बल्कि हुआवे खुद भी इस प्रतिक्रिया से हैरान है। हुआवे मेट 80 सीरीज में हुआवे मेट 80, मेट 80 प्रो और मेट 80 प्रो प्लस जैसे मॉडल शामिल हैं। इन फोन्स को खासतौर पर दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन और एडवांस कैमरा तकनीक के लिए पसंद किया जा रहा है। हुआवे का लेटेस्ट किरीन प्रोसेसर, एआई आधारित फीचर्स और बेहतर बैटरी मैनेजमेंट यूजर्स को काफी आकर्षित कर रहे हैं। कैमरा सेगमेंट में हुआवे पहले से ही मजबूत ब्रांड रहा है और इस सीरीज ने उसकी इस छवि को और मजबूत किया है। हालांकि, इतनी बड़ी सफलता के साथ कंपनी के सामने एक बड़ी चुनौती भी खड़ी हो गई है। भारी मांग के कारण सप्लाई चेन दबाव में आ गई है।
कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर फोन आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं और ग्राहकों को लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। इसकी मुख्य वजह किरीन चिपसेट की सीमित प्रोडक्शन कैपेसिटी और हाई-एंड कैमरा व डिस्प्ले कंपोनेंट्स की कमी बताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर हुआवे सप्लाई को जल्द स्थिर कर लेता है, तो मेट 80 सीरीज आने वाले महीनों में बिक्री के और नए रिकॉर्ड बना सकती है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button