होंडा एक्टिवा स्कूटर की 3.26 लाख यूनिट बिकी

होंडा एक्टिवा स्कूटर की 3.26 लाख यूनिट बिकी

स्कूटर बाजार में होंडा एक्टिवा स्कूटर की अक्टूबर महीने में बिक्री 3.26 लाख यूनिट के पार पहुंच गई। टॉप-10 टू-व्हीलर्स की सूची में इस बार तीन स्कूटर्स होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर और सुजुकी एक्सेस शामिल रहे। इनमें एक्टिवा और जुपिटर ने सालाना आधार पर ग्रोथ हासिल की, जबकि एक्सेस की बिक्री में हल्की गिरावट देखी गई। खास बात यह रही कि टॉप-10 में किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को जगह नहीं मिली। नई जनरेशन एक्टिवा एच-स्मार्ट ने बिक्री में बड़ी भूमिका निभाई है। इसमें दी गई स्मार्ट-चाबी कई सुविधाएं देती है, जैसे स्कूटर से 2 मीटर दूर जाते ही ऑटोमैटिक लॉक और पास आते ही अनलॉक होना। फ्यूल लिड को भी चाबी लगाए बिना खोला जा सकता है। स्मार्ट-की की मदद से पार्किंग में स्कूटर को आसानी से लोकेट किया जा सकता है, साथ ही एंटी-थेफ्ट सिस्टम सुरक्षा को और मजबूत बनाता है।
इंजन की बात करें तो एक्टिवा एच-स्मार्ट में पुराना ही 109.51सीसी बीएस6 इंजन दिया गया है। एक माइलेज टेस्ट में इस स्कूटर ने आधे लीटर पेट्रोल में 26 किमी की दूरी तय की, यानी यह एक लीटर में लगभग 52 किमी का माइलेज देने में सक्षम है।स्कूटर में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं। डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन फीचर्स इसे और आकर्षक बनाते हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button