एक्टर अनुपम खेर ने 56वें आईएफएफआई का अनुभव किया साझा, बोले- ‘बेहद शानदार रहा’

एक्टर अनुपम खेर ने 56वें आईएफएफआई का अनुभव किया साझा, बोले- ‘बेहद शानदार रहा’

मुंबई, 28 नवंबर। अभिनेता अनुपम खेर अपने विचार और अभिनय से प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने 56वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी, जिसका अनुभव उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया।

अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया, “मैंने हाल ही में गोवा में आयोजित 56वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) में अपना मंच कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, और मैं आप सभी से ये कहना चाहूंगा कि यह बेहद शानदार रहा।”

अभिनेता ने आगे बताया कि समारोह में उनकी चार फिल्मों की मास्टरक्लास काफी शानदार तरीके से हुई। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मेरी चार फिल्म तन्वी द ग्रेट, द बंगाल फाइल्स, कनाडाई फिल्म कैलोरी और एक लव स्टोरी की मास्टरक्लास हुई, जो कि काफी शानदार रही।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत बहुत ही सुंदर देश है। यह उत्सव केवल आयोजन की भव्यता ही नहीं, बल्कि भारत की खूबसूरती और रंगों को भी दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है। मैं सभी लोगों को दिल से बधाई देना चाहता हूं।”

अभिनेता ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “56वें आईएफएफआई में सभी अधिकारियों व स्वयंसेवकों का प्यार, सम्मान, मेहमान नवाजी और बेहतरीन व्यवस्था के लिए तहे दिल से धन्यवाद।”

एक्टर ने बताया कि इस समारोह में उनकी मुलाकात कई देशों से आए प्रतिनिधियों से हुई, उनके साथ सिनेमा पर विचार करना एक शानदार अनुभव रहा।

उन्होंने लिखा, “मेरी चार फिल्में ‘तन्वी द ग्रेट,’ ‘द बंगाल फाइल्स,’ कनाडाई प्रोजेक्ट कैलोरी, और लव स्टोरी की मास्टरक्लास का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खुशी और गर्व का पल था। आप सभी से अगली बार फिर से मुलाकात होगी। जय हिंद!”

अभिनेता अनुपम खेर जल्द ही प्रभास के साथ अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button