देश में सवा लाख से भी कम रह गए कोरोना के सक्रिय मामले
देश में सवा लाख से भी कम रह गए कोरोना के सक्रिय मामले

नई दिल्ली, 20 नवंबर। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों की तुलना में इससे निजात पाने वालों की संख्या अधिक रही, जिसके कारण इसके सक्रिय मामले 1,752 घटकर सवा लाख से भी नीचे आ गए।
देश में शुक्रवार को 51 लाख 59 हजार 931 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 15 करोड़ 79 लाख 69 हजार 274 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,302 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमिताें की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 99 हजार 925 हो गई है। इसी दौरान 11,787 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 09 हजार 708 हो गयी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भारत में कोविड-19 के 10,302 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी
देश में सक्रिय मामले 1,752 घटकर 124868 रह गये हैं। इस अवधि में 267 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 65 हजार 349 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.36 फीसदी, रिकवरी दर 98.29 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है।
सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 939 घटकर 61,981 रह गये हैं। राज्य में 6,489 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 49,90,817 हो गयी है। इसी अवधि में 204 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 37,051 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 27 घटकर 15,356 रह गये हैं जबकि 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140707 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 6472681 हो गयी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भारत में कोविड-19 के 10,302 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी



