सवारियों से लूटपाट करने वाले चार बदमाश पुलिस ने दबोचे
सवारियों से लूटपाट करने वाले चार बदमाश पुलिस ने दबोचे
नई दिल्ली, 01 जनवरी। पटपड़गंज औद्योगिक थाना पुलिस ने कार में सवारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान प्रह्लादपुर निवासी राहुल गुप्ता, हर्ष विहार निवासी अरुण कुमार व विपुल शर्मा उर्फ रितिक और कल्याणपुरी निवासी मनीष गहलोत के रूप में हुई है।
पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर पता करने का प्रयास कर रही है यह कितने लोगों के साथ वारदात कर चुके हैं। जिला पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने बताया कि दाे दिसंबर की रात जैतपुर के रहने वाले पंकज कुमार सिंह आनंद विहार बस अड्डे के बाहर घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
केवाईसी का झांसा देकर देकर रिटायर्ड विंग कमांडर से 1 लाख ठगे
उसी दाैरान एक कार आकर रूकी, जिसमें पहले से तीन युवक बैठे हुए थे। कार चालक ने उन्हें सराय काले खां छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया, कुछ दूर चलने पर एक और युवक कार में बैठ गया। चालक कार को सराय काले खां ले जाने के बजाय गाजियाबाद ले गया।
हथियार के बल पर उनसे लैपटाप, मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिया। एटीएम का पिन पूछकर खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित को लोनी में फेंककर फरार हो गए। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की देखरेख में एक टीम बनाई गई। टीम ने जाल बिछाकर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
छह पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार