लोकसभा ने जैव विविधता विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा

लोकसभा ने जैव विविधता विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा

नई दिल्ली, 20 दिसंबर। लोकसभा ने सोमवार को जैव विविधता विधेयक को विचारार्थ संसद के दोनों सदनों की संयुक्त समिति के पास भेज दिया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव सदन में रखा जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दी गई। इस समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे। उम्मीद की जाती है कि समिति अगले सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन अपनी रिपोर्ट निचले सदन को देगी।

लोकसभा से इस समिति में भाजपा के संजय जायसवाल, दीया कुमारी, अपराजिता सारंगी, राजू बिष्ट, पल्लब लोचन दास, संतोष पांडेय, प्रताप सिम्हा, जुगल किशोर शर्मा, बृजेंद्र सिंह, अजय टम्टा और जगदम्बिका पाल, कांग्रेस के गौरव गोगोई एवं एस ज्योतिमणि, द्रमुक के ए राजा,

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

यूपी : 25 दिसम्बर को सरकार देगी युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट का तोहफा

तृणमूल कांग्रेस की काकोली घोष दस्तीदार, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कोटागिरी श्रीधर, शिवसेना के प्रताप राव जाधव, जदयू के सुनील कुमार पिंटू, बीजू जनता दल अच्युतानंद सामंत और बहुजन समाज पार्टी रितेश पांडेय शामिल किए गए हैं।

राज्यसभा की ओर से भी इस समिति के लिए जल्द ही सदस्यों को नामित किए जाने की संभावना है। इस विधेयक में जैव विविधिता अधिनियम 2002 के कुछ नियमों में ढील देने के प्रावधान किया गया है ताकि अनुसंधान को गति दी जा सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस विधेयक को संसद की स्थायी समिति के पास भेजने का आग्रह किया था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

यूपी में अधिक से अधिक ब्राह्मण उम्मीदवार उतारेगी सपा

Related Articles

Back to top button